रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा 3 महीने पूर्व बरामद सामान यात्री को किए सही सलामत वापस


रोहतास। जिले के डिहरी में दिनांक 01/11/24 को सुरक्षा नियंत्रण का डीडीयू से प्राप्त सूचना के आलोक में सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार चौधरी साथ स्टाफ द्वारा गाड़ी संख्या 12815 अप के स्लीपर कोच संख्या S4 से दो बोरा एवं एक मैरून कलर का बैग जिसमे घरेलू सामान था को उतार कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन कार्यालय में सुरक्षित रखा गया था एवं सूचना सामान के स्वामी को दिया गया था । उक्त सूचना पर एक महिला संजू देवी, पति योगेंद्र कुमार, ग्राम कुड रावली, थाना कटकमडा, जिला हजारीबाग (झारखंड) रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन पर आई एवं बताई कि दिनांक 01/11/2024 को गाड़ी संख्या 12815 अप में कोडरमा से दिल्ली जाने के लिए मैं अपना सामान दो बोरा एवं एक मैरून कलर का बैग जिसमें घरेलू सामान था को ट्रेन में चढ़ा दिए थे लेकिन भीड़ होने के कारण हम लोग कोडरमा स्टेशन में ही छूट गए थे बाद कोडरमा स्टेशन में उपस्थित एक सहयात्री के द्वारा अपने मोबाइल से रेल मदद किये थे, जिसके माध्यम से मुझे पता चला था कि मेरा सभी सामान रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन में उतार कर रखा गया है । आज मैं उक्त सामान को लेने आई हूं । उक्त महिला को जब गाड़ी संख्या 12815 अप से उतारे गए सामान को दिखाया गया तो उसने अपने 02 बोरा एवं एक मैरून कलर के बैग की पहचान किए एवं उसमें रखे हुए सभी सामान जैसे कंबल, पुराने कपड़े, एक रियलमी कंपनी का मोबाइल, एक चांदी की अंगूठी, श्रृंगार का सामान, आधार कार्ड, पैन कार्ड को सही सलामत पाए एवं सभी सामानों का अनुमानित कीमत ₹10,000/– बताए । उक्त महिला का उचित पहचान एवं सत्यापन करने के उपरांत एक सुपुर्दगीनामा तैयार कर 02 बोरा एवं एक मैरून बैग को सही सलामत संजू कुमारी को सुपुर्द किया गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट