
स्कूली बच्चों ने सड़क सुरक्षा माह में निभाया अपना रोल
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jan 23, 2025
- 105 views
रोहतास।जिला परिवहन विभाग के बैनर तले रोहतास जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू के आदेश पर परिवहन विभाग एम.भी.आई. गुड्डू कुमार के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा माह के दौरान आज संत जोसेफ स्कूल परिसर में स्कूली बच्चो के लिये सड़क सुरक्षा विषय पर रेखांकित करते हुए पेटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया उक्त प्रतियोगिता में 50 बच्चे शामिल हुए l कार्यक्रम में उपस्थिति बच्चों को सर्वप्रथम यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गयी उक्त प्रतियोगिता को दो वर्गो में विभाजित किया गया था l पहला वर्ग कक्षा 3 से 5 तक एवं दूसरा वर्ग कक्षा 6 से कक्षा 10 तक निर्धारित किया गया था l प्रतियोगिता में उत्कृष्ट 03 प्रतिभागी (बालक/बालिका) को रोहतास परिवहन विभाग द्वारा पुरूस्कृत किया जाएगा । बच्चों द्वारा यातायात जागरूकता पर अलग अलग विभिन्न प्रकार के पेंटिंग / रंगोली बनाए गए थे।
एम.भी.आई. गुड्डू कुमार ने बताया कि आम नागरिको और सडक उपयोगकर्ताओं को सडक सुरक्षा की गंभीरता औार चुनौती के बारे में जागरूक करने के लिए सडक सुरक्षा माह 2025 का आयोजन दिनांक 01 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रतिदिन अलग अलग विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर वाहन चालको को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है l स्कूल निदेशक सह बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता एवं स्कूली बच्चों को बुनियादी यातायात के नियम सांकेतिक सड़क चिन्ह से परिचित कराने को लेकर परिवहन विभाग को धन्यवाद देते हुए कहा कि इन प्रतीकों को समझने से बच्चों को सड़कों पर ज्यादा सुरक्षित तरीके से चलने में मदद मिलेगी l पेंटिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने एक से एक बढ़कर सड़क सुरक्षा पर पेंटिंग बनाई। इस पेंटिंग प्रतियोगिता में शालिनी कुमारी, अदिति राज, अंश राज, हर्ष कुमार, शिवराज कुमार, भासू राज, अपूर्व सिंह, आराध्या सिंह, क्रिशू कुमार, कुश कुमार, जयस राज, सृष्टि राज, सूरज कुमार, राज नंदनी, आस्था कुमारी, श्रेया कुमारी, दीप्ति कुमारी, निशा कुमारी, अर्पिता राय, प्रिंस कुमार, खुशी कुमारी, सोनाक्षी मौर्य, सेजल कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, शिवम कुमार इत्यादि ने भाग लिया l
रिपोर्टर