डीएम ने उत्कर्ष बायोगैस प्लांट की निरीक्षण


रोहतास । जिलाधिकारी रोहतास उदिता सिंह एवं अन्य सभी जिला स्तरीय अधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बिक्रमगंज अनुमंडल स्थित उत्कर्ष बायोगैस प्लांट घोसिया खुर्द ग्राम का निरीक्षण किया गया। उक्त निरीक्षण में रोहतास को पराली मुक्त बनाने हेतु उत्कर्ष बायोगैस प्लांट के प्रोपराइटर को राज्य निवेश प्रोत्साहन नीति के तहत लाभ दिलाने हेतु महाप्रबंधक उद्योग को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। उत्कर्ष बायोगैस प्लांट के समीप खुशियां खुर्द पोखर तक 300 मीटर तक रोड को सुदृढ़ करने हेतु ग्रामीण कार्य विभाग को दिशा निर्देश दिया गया एवं इस रोड में आहार का जिम्नोद्धार हेतु संबंधित विभाग को जोड़ी दिशा निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा संझौली बाजितपुर में रोड ब्रिज का निर्माण में तेजी हेतु संबंधित विभाग को जरूरी दिशा निर्देश भी दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट