सिविल सर्जन के निर्देश पर प्राथमिकी


रोहतास। जिलाधिकारी उदिता सिंह के निर्देश पर सिविल सर्जन के मौजूदगी में अवैध क्लिनिक तथा अल्ट्रासाउंड जांच घर के खिलाफ रोहतास प्रशासन पुलिस एक्टिव मोड में है।

 इसी कड़ी में रोहतास जिला सिविल सर्जन ने अवैध रूप से चलने वाले क्लीनिक अल्ट्रासाउंड जांच घर पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

 जहां रोहतास जिले के दावथ में एक निजी क्लीनिक को सील करते हुए एफआईआर दर्ज कराया गया।

 रोहतास जिला सिविल सर्जन ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई जारी है ।

जहां अवैध रूप से दावथ में चल रहे एक क्लीनिक को सील करते हुए एफआईआर दर्ज कराया गया।

 हालांकि जांच शुरू होते ही इस तरह से अवैध धंधे में लिप्त लोगों की जानकारी मिलने के कारण कई संचालक फरार दिखे।

 रोहतास जिला सिविल सर्जन डॉक्टर मणिराज रंजन ने बताया कि डिहरी अनुमंडल अस्पताल में भी विभिन्न तरह के ऑपरेशन कार्य शुरू कर दिया गया है।

 जहां आज इसी कड़ी में दर्जन भर लोगों का सफल ऑपरेशन किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट