
महिला शौचालय टूटने पर महिलाओं का ग़ुस्सा
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jan 25, 2025
- 80 views
रोहतास। जिले के नोखा अंचल के बरांव गांव में पंचायत सरकार भवन बनाने का स्थानीय महिलाओं द्वारा विरोध किया गया।
महिला शैचालय तोड़ने को लेकर ग्रामीण महिलाओं की फेहरिस्त ने विरोध—प्रदर्शन किया ।
हाथों में झाड़ू लेकर जुटी महिलाओं ने बताया कि यहां महिला शैचालय था, लेकिन पंचायत भवन के लिए उसे तोड़ा जा रहा है।
साथ ही नाली को भी मोड़ दिया गया है।
महिलाओ ने कहा कि सरकार 75 प्रतिशत अनुदान और 25 प्रतिशत ग्रामीणों के चंदा के द्वारा महिला शैचालय बनाया गया था।
जिसे पंचायत सरकार भवन निर्माण के नाम पर तोड़ा जा रहा है।
महिलाओं के प्रदर्शन के कारण बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए।
ग्रामीणों ने कहा बहुत सरकारी जमीन है लेकिन यहां महिला शैचालय को तोड़कर बनाया जा रहा है, जो न्याय उचित नहीं है।
पंचायत सरकार भवन के लिए दूसरी जमीन का चुनाव किया जाना चाहिए।
बताया कि महिला शौचायल 25 साल से भी अधिक पुराना है। इसे तत्कालीन विधायक आनंद मोहन के द्वारा बनवाया गया था। तब से गांव की महिलाएं इसका इस्तेमाल कर रही हैं।
शौचालय टूटने से कई परिवार की महिलाओं को परेशानी होगी।
नोखा अंचलाधिकारी मधुसूदन चौरसिया ने बताया कि महिलाओं को भड़काया जा रहा है उनको समझा कर मामला शांत कराने की कोशिश जारी है। मामले को जल्द सुलझा लिया जायेगा।
रिपोर्टर