
बिजली का तार काटते 3 चोर गिरफ्तार
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jan 27, 2025
- 58 views
रोहतास। पुलिस ने 6 बंडल तार और ब्लेड बरामद किया है।कैमूर के रहने वाले तीनों आरोपीहै।परसथुआ थाना क्षेत्र में पुलिस ने 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन का तार काटते तीन चोरों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपी कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के मतवरपुर गांव के रहने वाले हैं। परसथुआ थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में विकास कुमार (20), पिंटू कुमार (19) और बाबू धाम चौधरी (21) शामिल हैं।
रिपोर्टर