
उपभोक्ता से जबरन धन उगाही, रिश्वत की पैसा वापस करने के बाद धमकी मामले में, विद्युत् विभाग जिला सहायक अभियंता के द्वारा जांच टीम का किया गया गठन
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jan 29, 2025
- 237 views
अनुमंडल संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
भभुआं (कैमूर)-- जिला के भभुआं अनुमंडल अंतर्गत भगवानपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी विद्युत् उपभोक्ता भोरीक सिंह से जबरन धन उगाही, मामला मिडिया के प्रकाश में आने के बाद रिश्वत की पैसा वापस करने के उपरांत भी धमकी देने के मामले में, उपभोक्ता की लिखित शिकायत पर विद्युत् विभाग जिला सहायक अभियंता के द्वारा जांच टीम का किया गया गठन। आपको बताते चलें कि जिला के भगवानपुर प्रखंड स्थित गौरा गांव निवासी विद्युत् उपभोक्ता भोरीक यादव से विद्युत् कर्मी अविनाश कुमार द्वारा पीड़ित की माने तो विभाग के कनीय अभियंता सत्येंद्र कुमार व अन्य कर्मियों की जानकारी में विगत 3 जनवरी को डरा-धमकाकर 16000 रूपए नाजायज तरीके से उगाही किया गया था। मामला मीडिया के प्रकाश में आने के बाद कनीय अभियंता सत्येंद्र कुमार व अविनाश कुमार के द्वारा अन्य के माध्यम से नाजायज तरीके से उगाही की 16,000 रुपये पीड़ित भोरिक सिंह को वापस करवा दिया गया। पर मामला यहीं पर नहीं रुका पैसा वापस मिलने के बाद पीड़ित को धमकियां मिलने लगीं। डर और तनाव की स्थिति में पीड़ित के द्वारा विद्युत विभाग जिला सहायक अभियंता को लिखित आवेदन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग किया गया था। जिस संदर्भ में दूरभाष क्रमांक 7763814370 पर कॉल के माध्यम से जानकारी लेने पर जिला सहायक अभियंता के द्वारा बताया गया, की पीड़ित के आवेदन पर विचार करते हुए जांच टीम गठित किया गया है। गठित टीम के रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाई किया जाएगा। आए दिन जिला के विद्युत उपभोक्ताओं से ऐसी शिकायतें मिलते रहती है,अब देखना यह होगा कि नाजायज तरीके से जबरन धन उगाही व धमकी मामले में विभाग के अधिकारी कार्रवाई करने में समर्थ है या मामला सिर्फ़ मीडिया की सुर्ख़ियों तक ही सीमित रह जाता है।
रिपोर्टर