बसंत पंचमी, संत रविदास जयंती एवं शब-ए-बारात को लेकर किया गया शांति समिति की बैठक

जिला संवाददाता संदिप कुमार



कैमूर- जिले में बसंत पंचमी संत रविदास जयंती एवं शब-ए-बारात मनाए जाने से संबंधित समाहरणालय सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी सावन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला की संयुक्त अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें सरस्वती पूजा  के अवसर पर पूजा/विसर्जन के दौरान डीजे साउंड सिस्टम के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय शांति समिति के सभी सदस्यों से अनुरोध किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत भ्रमणशील रहते हुए अपने देखरेख में सरस्वती पूजा का संचालन कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचलाधिकारी/ कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद भभुआ/ नगर पंचायत मोहनियां को निर्देशित किया गया कि वे अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत साफ सफाई की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।


सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थाना अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत सतत भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी अपने प्रखंडों में भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था संधारित करेंगे। सभी पूजा पंडाल संचालकों को मूर्ति अधिष्ठापन हेतु संबंधित थाना अध्यक्ष से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ/मोहनियां, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ/मोहनियां, सभी थाना अध्यक्ष, जिला शांति समिति के सदस्य गण बिरजू पटेल, अमजद अली इत्यादि लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट