
हादसा पर सनातन की आस्था भारी, आने जाने वाले श्रद्धालुओ का दिनभर लगा रहा ताता
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jan 29, 2025
- 277 views
दुर्गावती संवाददाता श्याम सुंदर पांडे
कैमूर- कुंभ मेले के हादसा के बाद भी देश की सबसे व्यस्ततम राष्ट्रीय राजमार्ग 19 जीटी रोड पर आने जाने वाले वाहनों का दिनभर ताता लग रहा। अपने मोबाइल सेट पर कुंभ मेले की अपडेट खबरें देखते मृतकों के प्रति नम आंखों से ईश्वर से प्रार्थना करते बढ़ते कदम कुंभ मेले की तरफ यात्री के जाते दिखाई दे रहे थे। कोरोना काल के बाद जीटी रोड पर वाहनों की जगह आदमियों का जन सैलाब देखने को मिल रहा था कि आज दूसरी बार ऐतिहासिक कुंभ मेले में सनातन आस्था के बैनर तले दिल में श्रद्धा लिए छोटे वाहन और पर्यटक बस राष्ट्रीय मार्ग से सारा दिन गुजरते हुए जाते दिखाई दे रहे थे। बिहार सरकार के प्रशासनिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़े वाहन ट्रक और कंटेनर जैसी गाड़ियों को जहां के तहां रोक रखे थे। सुरक्षा की जिम्मेवारी जिनके कंधे पर है वे वीर जवान आज दिन रात एक करके सनातन धर्म के इस अभियान को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर जहा के तहत देखे गए। राष्ट्रीय राजमार्ग से जीवन रक्षक वाहन एम्बुलेंस यात्री बस को छोड़ किसी भी वाहन को राष्ट्रीय राज मार्ग से गुजरने की अनुमति नहीं दी गई थी। सनातन की आस्था में डूबे झारखंड बिहार पश्चिम बंगाल या अन्य क्षेत्रों से आने जाने वाले यात्री भारत सरकार के अभूतपूर्व सुरक्षा और उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गुणगान करते नहीं थक रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग के सटे गांव या बाजार से जब वाहन गुजरा था लोग सनातन की आस्था को देखकर यह कहते हुए सुने जा रहे थे कि आज तक ऐसा जन सैलाब और सुरक्षा सुविधा, देखने को नहीं मिला न ही सुनने को। भगवान सब की यात्रा सफल करें और मृतकों को सद्गति दें और मृतकों के परिवार को दुख की घड़ी में सहने की क्षमता प्रदान करें,राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खड़े लोग नम आंखों से ईश्वर से प्रार्थना करते देखे गए जिससे सनातन धर्म के यात्रियों का मनोबल बड़े।
रिपोर्टर