सड़क सुरक्षा माह का समापन


रोहतास। जिला परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच के साथ आंख जांच कर चश्मा बितरण किया।रोहतास जिलाधिकारी उदिता सिंह तथा एसपी रौशन कुमार की मौजूदगी में उक्त कार्यक्रम आयोजन किया गया।

बताया गया कि रोहतास जिला सिविल सर्जन डॉक्टर मणिराज रंजन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मोहम्मद ज़फ़र हसन तथा जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू के उपस्थिति में वाहन चालकों का आंख सहीत अन्य स्वास्थ्य जांच किया गया।

इस दौरान आंख को राहत के लिए चश्मा भी वितरण किया गया।

इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने वाहन चलाते समय मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने , वाहन को निर्धारित गति के साथ अपने लेन में चदने, यातायात नियमों को अनुपालन करने आदि की जानकारी दी।

डीटीओ रामबाबू ने बताया कि इस रोहतास जिले में एक माह तक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसके समापन पर शुक्रवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर सासाराम कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में वाहन स्वामियों, चालकों, एनसीसी कैडेट्स, छात्र छात्राओं को भी सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर जानकारी शेयर किया गया।

इससे पहले डीटीओ रामबाबू ने कार्यक्रम में शामिल पदाधिकारी को पौधा देकर सम्मानित किया गया।

वहीं जिलाधिकारी उदिता सिंह तथा एसपी रौशन कुमार ने छात्र छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स आदि मौजूद लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट