
डीएम के जनता दरबार में 31मामले
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jan 31, 2025
- 126 views
रोहतास। जिलाधिकारी उदिता सिंह के जनता दरबार पहुंचे 31 मामले में अधिकांश मामले को निपटाने हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।
प्रभारी डीपीआरओ आशुतोष रंजन ने बताया कि जिला जनता दरबार में 31 आम नागरिकों से लोक साक्षात्कार किया गया।
उक्त जनता दरबार में उप विकास आयुक्त रोहतास विजय कुमार पाण्डेय, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मोहम्मद ज़फ़र हसन सहीत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। जिला जनता दरबार में ग्राम अगरेर (महाबीरगंज), पो०-खरारी, थाना-अगरेर के ग्रामीण सरयू चौधरी, धर्मेन्द्र कुशवाहा, चन्देश्वर चौधरी व अन्य के द्वारा अगरेर बजार के नवयुवक मंच एंव दुर्गा मन्दिर के आगे एवं मेला स्थल पर भूमि आवंटन कर अगरेर थाना का भवन बनाने के संबंध में आवेदन दिया गया जिसे शीघ्र निष्पादन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, सासाराम को भेजा गया। आवेदक हरि नरायण चौधरी, ग्राम-कारन, पो-पचपोखरी, प्रखंड-नोखा के द्वारा फसल धान की फसल जल जाने हेतु मुआवजा हेतु आवेदन दिया गया जिसे निष्पादन हेतु आपदा प्रभारी पदाधिकारी, सासाराम को अग्रसारित किया गया। इसी प्रकार आवेदक अनूप पासवान पिता-स्व० शिवशंकर पासवान, ग्राम-अमरथा, पोस्ट-गच्छई, थाना-काराकाट के द्वारा अनुकंपा के आधार पर चौकिदार पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन दिया गया जिसे यथाशीघ्र निष्पादन हेतु जिला सामान्य शाखा को अग्रसारित किया गया तथा शेष सभी आवेदनों यथा भूमि विवाद /अतिक्रमण एवं भू-मापी आदि से संबंधित आवेदनों को संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को अविलंब आवश्यक कार्रवाई करते हुए निष्पादन हेतु भेजा गया।
रिपोर्टर