
गुप्त सूचना पर अपने ही पुत्र के हत्यारे पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Feb 02, 2025
- 83 views
जिला संवाददाता संदिप कुमार
कैमूर- पुर्व में 20 दिसंबर 2024 को भभुआ थाना क्षेत्र अनतर्गत अखलासपुर वार्ड नं०-14 में एक पिता के द्वारा अपने पुत्र की निर्मम हत्या कर मुख्य आरोपी स्व० लगचन डोम का पुत्र विनोद डोम फरार हो गया था। घटना में प्रयुक्त हथियार को पुलिस द्वारा घटनास्थल से ही बरामद कर लिया गया था। कांड की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए डी०आइ०यू० टीम एवं गठित टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी। पुलिस द्वारा तकनीकी अनुसंधान, मानवीय आसूचना संकलन से अभियुक्त के संदिगध ठिकानों की जानकारी जुटाई जा रही थी। 1 फरवरी 2025 को गठित टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि फरार अभियुक्त विनोद डोम को चैनपुर थाना अन्तर्गत सिकन्दरपुर गांव में छिपा हुआ है, सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा फरार अभियुक्त विनोद डोम को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आगे कि कार्रवाई कर रही है।
रिपोर्टर