किसान इंटर कालेज के भूमिदाता स्वर्गीय अमर देव सिंह के निधन पर कालेज में शोक सभा आयोजित
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Feb 05, 2025
- 3 views
संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
चैनपुर(कैमूर)-- प्रखंड अंतर्गत अवखरा स्थित किसान इंटर कालेज के भूमिदाता स्वर्गीय अमर देव सिंह का निधन 3 फरवरी 2025 को हो गया। स्वर्गीय सिंह की आयु लगभग 80 वर्ष बताई जा रही है। उनके निधन की सूचना कालेज के प्रधानाध्यापक को प्राप्त हुई, जिससे कालेज परिवार में शोक की लहर फैल गई।
आज मंगलवार, 4 फरवरी 2025 को कालेज के सभी शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी एकत्रित हुए और स्वर्गीय अमर देव सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया। कालेज में शोक सभा का आयोजन किया गया और पूरे कालेज को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया।
स्वर्गीय अमर देव सिंह समाजसेवी, इमानदार और सच्चे स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके द्वारा की गई शिक्षा के प्रति उनकी लगन और समाज सेवा को हमेशा याद किया जाएगा। कालेज परिवार ने उनके योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।
समाज में उनके योगदान और उनकी ईमानदारी को हमेशा सराहा जाएगा। उनकी कमी कालेज परिवार और पूरे क्षेत्र में हमेशा महसूस की जाएगी।
रिपोर्टर