![](https://hindisamaachar.com//images/featured_image//d0124d16374fe12d070815226510b96a2f4b4ae6.jpg)
माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित कर मनाया बसन्त पर्व
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Feb 05, 2025
- 50 views
पचोर । राजगढ़ जिले की धार्मिक नगरी तहसील पचोर नगर में मां सरस्वती के प्राकट्य दिवस बसंत पंचमी के अवसर पर बोड़ा नाका पर स्थित बगीची में पत्रकार संघ पचोर के नेतृत्व में आयोजित किया गया इस दौरान सभी पत्रकारों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना वंदना की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व संसदीय सचिव हनुमान प्रसाद गर्ग वैशाली दीदी ब्रह्माकुमारी आश्रम सूरज सिंह राजपूत नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित बंसल रोगी कल्याण समिति सदस्य सीताराम लहरी माखन विजयवर्गीय रमेश शर्मा जिला मीडिया प्रभारी अजय साहू उपस्थित रहे अतिथियों द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर सामूहिक सरस्वती वंदना की गई तत्पश्चात सभी अतिथियों व पत्रकार साथियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये इस अवसर रमाकांत शर्मा गोविंद राठौड़ दिलीप माहेश्वरी दिलीप कुशवाह कपिल खटाना विष्णु भीलाला मोहन सिंह सेन ओम प्रकाश सेन नरेंद्र पुष्पद देवेंद्र भिलाला राजेश भारतीय राधेश्याम नागर शैलेन्द्र शर्मा सिसकाम संजय सूर्यवंशी सहित पत्रकार साथी उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत मे 21 दीप प्रज्वलित भी किये गए
रिपोर्टर