शेरशाह सूरी ट्रस्ट ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Feb 05, 2025
- 5 views
रोहतास। शबेबारत के अवसर पर दरगाह हज़रत चन्द तन शहीद पीर के उर्स व मेले के साथ साथ शहर में अनेक प्रकार की समस्याओं का समाधान हेतु शेरशाह सूरी ट्रस्ट के द्वारा ज़िला पदाधिकरी के साथ साथ संबंधित सभी विभाग को पत्र देकर अवगत कराया गया है ताकि शबेबरात पर्व शांति, भाईचारे के साथ संपन्न हो सके।
रिपोर्टर