​यादव समाज का 23 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन सफलतापूर्वक हुआ सम्पन्न 65 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

तलेन । गुरुवार को श्री कृष्ण धाम लाटाहेडी में ​यादव समाज का 23 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन  यादव अहीर समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के तत्वाधान में सफलतापूर्वक हुआ सम्पन्न हुआ ।इस सम्मेलन में 65 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।पंडित श्री दुर्गा शंकर जी व्यास   के सानिध्य में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार सामूहिक विवाह सम्मेलन को  संपन्न कराया गया। विवाह सम्मेलन समिति द्वारा जोड़ों को वैवाहिक सामग्री   व प्रमाण-पत्र  प्रदान किए गए।

वहीं  विवाह सम्मेलन में श्री अहीर  यादव वंशीय  राधा कृष्ण  बलदाऊ  मंदिर ट्रस्ट उज्जैन, श्री तिरुपति पेट्रोल पंप व श्री बालाजी दूध डेयरी, यादव पटेल परिवार तलेन द्वारा निशुल्क चाय व्यवस्था की गई। फोर्स एकेडमी द्वारा ठंडे जल की व्यवस्था की गई। वहीं मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री गौतम टेटवाल, राजगढ़ विधायक  अमर सिंह यादव, पुर्व राज्य मंत्री बद्रीलाल यादव ने विवाह सम्मेलन में पहुंचकर वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया।

विवाह सम्मेलन में प्रत्येक जोड़े को नारायणी सेना ,  सांवरिया परिवार सारंगपुर, फोर्स एकेडमी इंदौर द्वारा तस्वीर व अहीर यादव वंशीय राधा कृष्ण  मंदिर ट्रस्ट द्वारा टिफिन प्रदान किये गए।


विवाह सम्मेलन में  कन्यादान के रूप में दो लाख चालीस हजार पांच सो रूपए की राशि प्राप्त हुई। कन्यादान में प्राप्त हुए राशि को प्रत्येक वधु को 3,700 रुपये  प्रदान की गई। इस सामूहिक विवाह सम्मेलन काफी संख्या में  सभी समाजजनों ने पहुंचकर  वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट