मुशायरा का उद्घाटन डीएम ने किया


रोहतास। बिहार सरकार जिला उर्दू भाषा कोषांग, रोहतास की ओर से गुरुवार को जिला के फजलगंज मल्टी परपस हॉल सासाराम में फरोग-ए-उर्दू सेमिनार, मुशायरा सह कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए जिला पदाधिकारी उदिता सिंह ने कहा कि उर्दू की ज़ुबान में बड़ी ही मिठास होती है। उर्दू हमारी द्वितीय राजभाषा है, जिसका बढ़ावा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा की हिंदी ज़ुबान में जब उर्दू के अल्फाजों का प्रयोग होता है तो हिंदी और निखर जाती है। जिला पदाधिकारी ने जिला उर्दू भाषा कोषांग की ओर से आयोजित उर्दू कार्यशाला और मुशायरा के जरिये उर्दू के विकास के लिए किये जा रहे कार्यक्रम की सराहना की। इस मौके पर कोषांग की ओर से कार्यक्रम में आये जिला पदाधिकारी सहित अपर जिला दण्दाधिकारी रविकांत सिन्हा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी जफ़र साहब, अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय तथा प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आशीष रंजन को बुके ओर शॉल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ0 ए0के0 अल्वी, प्रो0 जमशेद अहमद तथा प्रो0 नदीम द्वारा उर्दू के विकास पर आलेख पाठ किया गया, जबकि अपनी शायरी से अख्तर इमाम अंजुम, सरोज कुमार पंकज, आलम परवेज, गुलफाम सिद्दीकी, अंजुम आरा, तनवीर अख्तर, हसन इमाम, शब्बीर सासारामी सहित अनेक आगत शायरों ने श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। मुशायरा का संचालन उर्दू के विख्यात शायर मतीन सासारामी ने किया, जबकि अध्यक्षता एसपी जैन कॉलेज के सेवानिवृत प्रधानाचार्य डॉ0 गुरुचरण सिंह ने की। आगत अथितियों का धन्यवाद किया उर्दू भाषा कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी इजहार आलम ने। कार्यक्रम को खूबसूरत बनाने में मोहन कुमार कर्ण, किरण कुमारी तथा जफ़र आलम की भूमिका सराहनीय रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट