
कड़िया गांव से बोड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता – 9.70 लाख की रिकवरी
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Feb 07, 2025
- 735 views
राजगढ, बोड़ा । बोड़ा थाना पुलिस ने एक बार फिर अपने उत्कृष्ट कार्य से अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हरियाणा से चोरी किए गए 9 लाख 70 हजार रुपये बरामद कर बड़ी उपलब्धि दर्ज की।
हरियाणा पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम बीते तीन दिनों से चोरी की इस घटना की जांच में जुटी थी। मोबाइल लोकेशन और CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस टीम बोड़ा थाना क्षेत्र के कड़िया गांव पहुंची, जहां बारीकी से जांच के बाद संदिग्ध चोर तक पहुंच बनाई। पुलिस की समझाइश और सख्त पूछताछ के बाद आरोपी ने हरियाणा में चोरी की गई राशि स्वीकार कर ली और पूरी रकम पुलिस को सौंप दी।
इस बड़ी कार्रवाई के बाद गुरुवार रात्रि को आरोपी को हरियाणा पुलिस को सौंप दिया गया। हरियाणा पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने इस सफलता पर राजगढ़ पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा, बोड़ा थाना प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा और उनकी टीम का आभार जताया।
थाना प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा द्वारा चलाई जा रही अनूठी पहल और संवाद कार्यक्रम के कारण लोगों में जागरूकता बढ़ी है, जिससे समाज में अपराध नियंत्रण में सहायता मिल रही है। सांसी समाज के कर्मचारी संगठन भी समाज सुधार में निरंतर प्रयासरत हैं, जिससे पुलिस को सहयोग मिल रहा है।
रिपोर्टर