श्मशान की भूमि सुरक्षित करने हेतु ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से लगाई गुहार

बिना सीमांकन के प्रशासन द्वारा चार लोगों के विरुद्ध मामला किया गया दर्ज

ग्रामीणों का आरोप पूर्व में दफन शवों का अवशेष सहित मिट्टी बेच लगाया गया है फसल

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर-- जिला मुख्यालय समाहरणालय पहुंचे कुदरा अंचल के घटांव पंचायत अंतर्गत पट्टी ग्राम वासियों द्वारा श्मशान की भूमि सुरक्षित करने हेतु जिला पदाधिकारी से गुहार लगाया गया। ग्राम वासियों का कहना है कि मौजा पट्टी थाना क्रमांक- 645 खाता संख्या 77 खेसरा 137 आनाबाद सर्वसाधारण किस्म श्मशान की भूमि है। जिस पर दिनांक 24 जनवरी 2025 को ग्रामवासी बिंदा मुसहर पिता स्वर्गीय चंद्रिका मुसहर की पत्नी लखरनियां देवी की मौत हो जाने के बाद शव को दफन किया गया था। जिस संबंध में ग्रामवासी हरि नारायण तिवारी पिता स्वर्गीय विश्वनाथ तिवारी के द्वारा श्मशान की भूमि कब्जा कर पूर्व में दफन किए गए शवों  सहित मिट्टी का बिक्री कर गेहूं का फसल को लगाया गया है। जिनका कहना है की भूमि मेरा है और उनके द्वारा स्थानीय थाने पर मिली भगत कर मामला दर्ज कराया गया है। जबकि 25 जनवरी 2025 दिन शनिवार को थाना परिसर प्रांगण में आयोजित थाना अध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी के संयुक्त जनता दरबार में, अंचलाधिकारी अंकिता कुमारी के द्वारा स्पष्ट किया गया कि उक्त भूमि का सीमांकन किया जाए, जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन किजिए। इसके बावजूद भी बिना सीमांकन के थाना प्रशासन द्वारा मनमाने ढंग से ग्रामीण शिव वचन मुसहर, ललन मुसहर, राम आशीष मुसहर व बिंदा मुसहर के विरुद्ध कांड संख्या 39/ 25 दर्ज कर दिया गया।


ग्रामीणों की माने तो तभी से हरि नारायण तिवारी के साथ ही प्रशासन द्वारा शव को उखाड़ अन्यत्र जगह दफन करने का दबाव बनाते हुए गिरफ्तार भी कराने की धमकी दिया जा रहा है। ग्राम वासियों की मांग है कि श्मशान की भूमि का सीमांकन करा उचित निर्णय दिया जाए। ऐसे देखा जाए तो हरिनारायण तिवारी के द्वारा गांव के अन्य सरकारी जमीनों को भी कब्जा किया गया है, जिस संदर्भ में अंचलाधिकारी सहित जिला पदाधिकारी के द्वारा भी भूमि अतिक्रमण मुक्त करने हेतु आदेश पारित किया गया है। जिस संदर्भ में मामला उच्चतम न्यायालय पटना में विचाराधीन है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट