भगवानपुर विद्युत विभाग की कर्मियों की कार्यशैली से उपभोक्ता परेशान

अनुमंडल संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट

भभुआं(कैमूर)-- अनुमंडल के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत विद्युत विभाग के कर्मियों की कार्यशैली से उपभोक्ता परेशान। प्रखंड अंतर्गत रामगढ़ पंचायत के  जितेंद्र सिंह पटेल का आरोप है कि भगवानपुर विद्युत विभाग के कनीय अभियंता सत्येन्द्र कुमार द्वारा 40000 हजार रुपये का मांग किया गया। जिसे हम नहीं दे पाए जिस कारण हमारे ऊपर गलत आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराते हुए गलत तरीके से जुर्माना ठोक दिया गया। जिस कारण एक साल से कोर्ट का चक्कर लगाना पड़ रहा है। अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा जांच का आदेश भी दिया गया। पर आज तक कोई भी अधिकारी जांच करने के लिए नहीं आए। विगत एक वर्ष पूर्व कनीय अभियंता के उपस्थिति में सुपरवाइजर राकेश कुमार द्वारा विद्युत बिल भुगतान की राशि 6500 रूपए लेने के बावजूद भी विद्युत विभाग में जमा नही किया गया था। हमारे बार-बार कहने के बावजूद भी हमारे द्वारा जमा की गई राशि उनके द्वारा विद्युत विभाग में जमा नहीं किया गया। अंततः मामला साक्ष्य के साथ मीडिया में आने के बाद पैसा वापस किया गया। जिसके बाद से उनके द्वारा झूठा इल्जाम लगाकर मुझे बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा है। यदि देखा जाए तो भगवानपुर विद्युत विभाग के कनीय अभियंता पर उपभोक्ताओं द्वारा ऐसा इल्जाम लगाते हुए देखा जा रहा है। विगत महीने ही एक उपभोक्ता से 16000 रुपए लेने का मामला प्रकाश में आया था, जिस संदर्भ में विद्युत विभाग जिला पदाधिकारी द्वारा जांच समिति भी गठित किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट