
नामांतरण में किसानों से 1959 की नकल न मांगे,मिसल नकल से ही करें नामांतरण -कलेक्टर
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Feb 07, 2025
- 386 views
राजगढ । कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने गुरूवार को कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि सभी तहसीलदार बडे बकायादारों को चिन्हित कर एक माह में राजस्व वसूली करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री शिवप्रसाद मण्डराह उपस्थित रहें।
बैठक में कलेक्टर ने तहसीलवार राजस्व वसूली की समीक्षा कर सभी तहसीलदारों को एक माह में एक-एक करोड़ राजस्व वसूली का टारगेट दिया। साथ ही क्रेशर मशीनों, वेयर हाऊसों की बकाया राजस्व वसूली भी करने के निर्देश दिए। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खिलचीपुर, सांरगपुर, राजगढ़ को निर्देशित किया कि भू-अर्जन के प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करें।
बैठक में कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया कि नामांतरण, बंटवारा, तरमीम जैसे कार्य के लिए लोग कार्यालयों के चक्कर ना लगाएं, यह सुनिश्चित करें। सभी एसडीएम, तहसीलदार आरसीएमएस में दर्ज प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करें।
बैठक में सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा के दौरान किसान सम्मान निधी, नामांतरण, खसरा अपडेशन की शिकायतें तहसीलदार स्वयं देख कर निराकरण करें। कलेक्टर ने सभी तहसीलदारो को निर्देशित किया कि नामांतरण में किसानों से 1959 की नकल न ली जाए, मिसल की नकल से ही नामांतरण करे। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजगढ़ श्री रत्नेश श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खिलचीपुर श्रीमति अंकिता जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सारंगपुर श्री रोहित बम्होर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरसिंहगढ़/ब्यावरा श्री सुशील कुमार उपस्थित रहें।
रिपोर्टर