पीपल चौराहे पर गिफ्ट की दुकान में हुई चोरी का हुआ खुलासा

एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किये खिलौने किये बरामद 


ब्यावरा /राजगढ़ । जिला राजगढ़ पुलिस कप्तान श्री आदित्य मिश्रा (IPS) द्वारा जिले में सम्पत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है, निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ श्री आलोक कुमार शर्मा एवं एसडीओपी ब्यावरा श्री प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा (शहर) निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह धाकड़ के नेतृत्व में थाना ब्यावरा सिटी पुलिस ने कस्बा ब्यावरा के पीपल चौराहा पर एक खिलौने की दुकान से हुई चोरी का खुलासा करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया माल जप्त किया है।

दिनांक 05.02.2025 को फरियादी दिनेश गुप्ता ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि मैं पीपल चौराहे पर खिलौने की दुकान चलाता हूं दिन में करीब 01:00 बजे राज सिंह उर्फ बिट्टू राजपूत पिता कुमेर सिंह राजपूत हमारी दुकान के ऊपरी मंजिल में चोरी की नियत से घुसकर दुकान में रखे खिलौने चोरी कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 123/25 धारा 331(3), 305(A) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा मुखविर सूचना पर दिनांक 06.02.2025 को आरोपी राज उर्फ बिट्टू ठाकुर पिता कुमेंर सिंह राजपूत निवासी सुठालिया रोड ब्यावरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किए खिलौने कीमती करीब 5000 रुपए के बरामद किए गये। उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह धाकड़, उनि. हबील लकड़ा, प्रआर. 623 हेमराज यादव, आर. 444 श्याम रघुवंशी, आरक्षक 940 योगेंद्र राजपूत का विशेष योगदान रहा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट