
बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करूंगा- कलेक्टर
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Feb 08, 2025
- 149 views
राजगढ । माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा के मध्य नजर कलेक्टर डॉक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के सभी केंद्र अध्यक्ष, सहायक केंद्र अध्यक्षों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए की बोर्ड परीक्षा में पूरी पारदर्शिता बरती जाएं।किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही पर केंद्र अध्यक्ष की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए की बोर्ड परीक्षा के पेपर ट्रेजरी से वाहन से थाने पहुंच जाएंगे। गाड़ियों में जीपीएस लगाई जाए। हर गाड़ी कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की जाएं। अधिकतर स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जहां कैमरे नहीं है वहां भी अगले दो दिन में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएं। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल की अनुमति नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन का सबसे बड़ा काम चुनाव करवाना होता है। उसके बाद बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करना होती है। बोर्ड परीक्षाओं को भी हम चुनाव की तरह ही लें किसी भी प्रकार की चूक ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
रिपोर्टर