
विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेला का आयोजन
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Feb 09, 2025
- 99 views
रोहतास। जिला में रविवार को बुद्ध मिशन स्कूल के शकुंतला प्ले ग्राउंड मे विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेला का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विद्यालय के मैंनेजिंग डायरेक्टर श्री ओमप्रकाश सिंह एवं प्रबंधक विजय कुमार, श्री अजय कुमार, के द्वारा दीप प्रज्वलित कर के की गई। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनेकों मॉडल तैयार किये जिसमें सेंसर मॉर्डर्न सिटी, टाइटेनिक, एफिल टावर, शेरशाह टॉम्ब, वालकेनो, भुताहा गाँव, राम मंदिर, ताजमहल, वर्तमान और भविष्य, गंगा शहर, सिटी एंड विलेज एवं हाउ वाटर पोलुशन कैन बी कण्ट्रोल इत्यादि प्रमुख है। इस मेले मे अभिभावक प्रदर्शन देख कर बहुत प्रभावित हुए एवं विद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राओं की बहुत प्रसंसा की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही अभिभावकों ने स्वादिस्ट व्यंजनों टिक्की चाट, पॉव भाजी, ब्रेड पकोड़ा, पास्ता, गाजर का हलवा, वेजिटेबल मोमो, इडली, गोल गप्पा, पनीर चाट, रसगुल्ला, झालमुड़ी आदि को खा कर आनंद लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्राचार्य श्री त्रिलोक कुमार सिंह एवं विद्यालय के सभी शिक्षक बी एन वर्मा, करन कुमार, शिवम् कुमार तिवारी, सौरभ कुमार, नन्द किशोर, कमलेश पासवान, गोपाल सिंह, अर्जुन सिंह, संजय कुमार, दिवाकर कुमार, सतीश कुमार, इमरान अली, बबूलाल सिंह, राकेश कुमार, अजित कुमार, संजीत कुमार, हरेंद्र कुमार, सूरज कुमार,राज कुमार, अल्ताफ,जै कुमार, केशव प्रसाद, शीला देवी, खुशी कुमारी, नेहा कुमारी,पुष्पा कुमारी, सृष्टि कुमारी, प्रिया कुमारी, पूजा कुमारी, अंशु कुमारी, अर्चना उपाध्याय, प्रियंका कुमारी, श्वेता कुमारी, सानिया परवीन, ज़ेबा, नैनिका कुमारी तथा प्रिया सिंह ने अपना सत प्रतिशत योगदान दिया। साथ ही अभिभावकों ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
रिपोर्टर