नाबालिक युवती की गला रेतकर हत्या


रोहतास। जिले के धौडांढ थाना क्षेत्र अंतर्गत रहुलिया गांव के समीप सोमवार की दोपहर एक नाबालिक युवती का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि मानो युवती की गला रेत कर हत्या की गई है और उसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 2 के किनारे एक सरसों के खेत में शव को फेंक दिया गया है। हालांकि अब तक शव की पहचान नहीं हो सकी है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि खेत के रास्ते कुछ ग्रामीण सड़क की तरफ जा रहे थे तभी सरसों के खेत में पड़े शव पर उनकी नजर पड़ गई। ग्रामीणों द्वारा तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची धौडांड थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी। वहीं मामले में धौडांढ थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर थाना क्षेत्र के रहुलिया गांव के समीप एक सरसों के खेत से अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया है। जिसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों को दे दी गई है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस के अनुसार युवती के गले पर गहरे जख्म के निशान हैं और संभवतः युवती भी नाबालिक प्रतीत होती है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट