
अज्ञात युवती का शव पहचान के लिए रखा
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Feb 11, 2025
- 20 views
रोहतास। जिला के धौडाढ़ थाना अन्तर्गत ग्राम चिंतामनपुर NH2 के पास सरसो के खेत से एक अज्ञात लड़की का शव बरामद हुआ है। जिसका उम्र लगभग 15-16 वर्ष है, शव को पहचान हेतू सुरक्षित रखा गया है । उक्त लड़की के लापता/ गुमशुदा से संबंधित कोई सूचना किसी भी व्यक्ति के पास हो तो धौडाढ़ थाना के मो०-9031064686 पर सम्पर्क कर उक्त शव की पहचान करें। इस संबंध में धौडाढ़ थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है ।
रिपोर्टर