सरस्वती विद्या मन्दिर में दीक्षांत समारोह आयोजित


तलेन । सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में कक्षा द्वादशी के भैया बहनों का दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व छात्र रविंद्र सिंह चंदेल शिव शक्ति होंडा शोरूम के संचालक, पूर्व छात्र जगमोहन जायसवाल रिटायर्ड फौजी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की  शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से  हुई। तत्पश्चात रविंद्र सिंह चंदेल ने सरस्वती शिशु मंदिर में अपनी शिक्षा के दौरान के अनुभव साझा किये और विद्यालय को  हर समय सहयोग करने का  आश्वासन दिया। साथ ही जगमोहन जायसवाल द्वारा इंडियन आर्मी का महत्व समझाया और भैया बहनों को अनुशासन में रहने का संदेश दिया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के सचिव गोरीलाल यादव ,  सह सचिव मुकेश  चंदेल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में धर्मेंद्र बिज्ञाणी कोषाध्यक्ष, विद्यालय प्रधानाचार्य रतन सिंह मालवीय,  विद्यालय के आचार्य दीदी  व भैया बहने उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट