
संस्कार कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल तलेन मे धूमधाम से मनाई गई विदाई समारोह
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Feb 11, 2025
- 189 views
तलेन । प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी संस्कार कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल तलेन मे कक्षा 11वी के छात्र छात्राओ के द्वारा कक्षा 12वी के छात्र छात्रओ का विदाई समारोह संपन्न हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय संचालक देव सिंह यादव के द्वारा सरस्वती पूजन के द्वारा की गई जिसमे कक्षा 12वी के छात्र छात्रा के द्वारा धूमधाम से विद्यालय में प्रवेश किया गया। कक्षा 12 के विद्यार्थियों का स्वागत कक्ष 11वी के विद्यार्थियों द्वारा तिलक लगाकर एवं माला पहनकर स्वागत किया गया।जिसमें छात्र–छात्राओं ने एक के बाद एक शानदार प्रस्तुतियां देकर तालियां बंटोरी। छात्र–छात्राओं ने दोस्तों के साथ सेल्फी लेकर स्कूल की यादें एकत्रित की। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान किया और विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए, जिसने सभी उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी भूतपूर्व शिक्षक उपस्थित रहे । सभी शिक्षकों के द्वारा छात्र छात्राओ के उज्जवल भविष्य के लिए मार्ग दर्शन किया गया। अंत मे विद्यालय के संचालक देवसिंह यादव के द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया । व सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
रिपोर्टर