नगर में धूम धाम से मनाई गई संत शिरोमणि रविदास की जंयती ,निकला चल समारोह


 तलेन । संत शिरोमणि रविदास जी की 648वीं जयंती नगर तलेन में धुमधाम के साथ मनाई गई। संत रविदास जंयती  पर संत रविदास सेवा समिति तलेन के तत्वाधान में विशाल चल समारोह नगर में निकाल गया जो की संत रविदास सामुदायिक भवन से प्रारंभ हुआ जो की नगर  के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुनः  सामुदायिक  भवन पहुंचा ,चल समारोह का नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

जहां पर एक आयोजित किया गया  जहां पर कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया  तथा अतिथियों द्वारा  संत शिरोमणि रविदास जी पर प्रकाश डाला गया।इस मौके नगर परिषद अध्यक्ष नारायण सिंह यादव, हिंदू धार्मिक उत्सव समिति अध्यक्ष चंदर सिंह यादव,राम बाबू मंडल, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद यादव, दिनेश यादव, ललित सोनी, अजीत सोलंकी, प्रमोद राजपूत, सतीश यादव, सहित  काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पार्षद पप्पू अहिरवार ने किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट