स्नेहा की हत्याकांड जांच के लिए निकाला कैंडिल मार्च

रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम की बेटी "स्नेहा सिंह" (NEET की छात्रा) का वाराणसी में हुई हत्या के विरोध मे सासाराम की सड़कों पर केंडल मार्च निकाला गया।

बिहार के सासाराम की 17 वर्षीय नाबालिग बच्ची स्नेहा सिंह, जो वाराणसी के जवाहर नगर स्थित रामेश्वरम हॉस्टल में रहकर मेडिकल परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रही थी, उसका 1 फरवरी 2025 को शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला।


परिवार के अनुसार, स्नेहा के साथ पहले बलात्कार किया गया, फिर उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया। लेकिन सरकार और प्रशासन की नृशंसता इससे भी आगे निकल गई बच्ची के शव को परिवार को सौंपने के बजाय प्रशासन ने खुद ही आनन-फानन में जला दिया।

आज स्नेहा की हत्याकांड के विरोध में विशाल केंडल मार्च सासाराम कुशवाहा सभा भवन से निकाल कर कचहरी मोड तक हजारों हजार की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष सम्मिलित हुए। इस कैंडल मार्च में सभी जाति धर्म के लोग सम्मिलित थे एवं सभी का एक ही मांग था कि स्नेहा को न्याय दिलाने के लिए सरकार से न्यायिक कमेटी गठित करने की मांग की गई और दोषी पुलिस कर्मियों एवं उसे हत्या में शामिल दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए मांग किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट