अज्ञात शव की पहचान हत्यारा जेल



रोहतास। जिले के धौडाढ थाना क्षेत्र के एन एच 2 के सड़क किनारे मिले 14 वर्षीय लड़की की शव का पहचान कर ली गई है। इस संबंध में आरक्षी अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया कि झारखंड राज्य के गुमला थाना क्षेत्र के चौदह वर्षीय लड़की नीतू कुमारी को उसी थाना क्षेत्र के सोनू कुमार ने बुलाकर मोटरसाइकिल से महाकुंभ दिखाने के बहाने सरसों खेत के पास घटना को अंजाम देकर। लड़की का दुपट्टा एवं मोबाइल फोन लेकर फेंक दिया था।जिसे गठित एसआईटी टीम ने दो दिन में घटित घटना का उद्भेदन किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट