फलाह-ए-आम ट्रस्ट द्वारा 12वें रक्तदान शिविर का आयोजन, 450 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

भिवंडी। "रक्तदान महादान" की भावना को ध्यान में रखते हुए भिवंडी शहर में पिछले 11 वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन करने वाले फलाह-ए-आम ट्रस्ट, जमाते-ए-इस्लामी हिंद और मूवमेंट फॉर पीस एंड जस्टिस ने इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया। रविवार को कोकण मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी के जी.एम.मोमिन विमेंस कॉलेज के सभागार में आयोजित इस रक्तदान शिविर में 450 रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह शिविर भिवंडी ब्लड बैंक, संकल्प ब्लड बैंक (कल्याण) और जे. जे.अस्पताल ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित किया गया था। इस पहल के माध्यम से थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को रक्त उपलब्ध कराया जाता है। अब तक 11 वर्षों में 2,500 यूनिट रक्त एकत्र किया जा चुका है, जिसमें महिलाओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही है। इस सफल आयोजन में फलाह-ए-आम ट्रस्ट के प्रमुख मौलाना औसाफ फलाही, डॉ. निसार मुकरी, डॉ. इन्सखाफ, सीमाब बहाउद्दीन और आसिफ अंसारी सहित संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विशेष योगदान दिया। उनके अथक प्रयासों से रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट