
मामी ने दो भगीने को जान मारी मामी एवं नानी जेल
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Feb 18, 2025
- 218 views
रोहतास। जिले के दिनारा थाना अंतर्गत धरकंधा में दो मासूमों की हत्या के मामले में बिक्रमगंज एसडीपीओ कुमार संजय ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कलयुगी मामी और नानी को गिरफ्तार किया है।
इस घटना ने रिश्तों को तार-तार कर दिया है।
विक्रमगंज एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि भानस ओपी क्षेत्र के पंडरिया की खुशबू कुमारी फिलहाल अपने मायके दिनारा के धरकंधा में अपने दो नन्हे मुन्ने बच्चे के साथ आई थी।
जहां खुशबू कुमारी के भाभी तथा चाची ने मिलकर उसके दो नन्हे मुन्ने बच्चे को निर्मम तरीके से हत्या कर दी।
घटना दिनारा थाना क्षेत्र के धरकंधा गांव में हुई।
पुलिस जांच में पता चला कि दोनों मासूम की हत्या में उनकी मामी और नानी शामिल थीं, तो पुलिस ने संतोष सिंह की पत्नी सह मामी नेहा देवी तथा पड़ोस के मनोज यादव की पत्नी सह नानी गुलाबो देवी को गिरफ्तार किया है।
इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।
विक्रमगंज एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जहां दोनों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है।
विक्रमगंज एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि नेहा देवी तथा गुलाबो देवी में किसी बात को लेकर विवाद था जहां आए दिन गुलाबो देवी ने नेहा देवी के बच्चों को मारने की चेतावनी देती थी इसी बीच खुशबू कुमारी ने अपने मायके जब पहुंची तो वहां उसके भाभी नेहा देवी तथा चाची गुलाबो देवी से अनबन चल रहा था।
इसी बीच गुलाबी देवी के कहने पर नेहा देवी ने खुशबू कुमारी के तीन माह के बच्चे को 7 फरवरी 2025 को पटक कर गर्दन दबाकर मार दिया जिसका पता नहीं चल पा रहा था।जब दूसरे बच्चे को 14 फरवरी 2025 को दूध में जहर देकर मार दिया। एवं मौके पर नेहा देवी की छोटी ननद को जहर घोलने वाली दूध दिया था जो अभी पिए नहीं थी।जब छोटे बच्चे दूध पीकर झाग फेंकने लगा तो छोटी ननद के हल्ला पर जुटे लोगों ने दूध में जहर मिला होने की बात सामने आई। जिसमें बच्चे के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामी एवं चचेरे नानी को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
रिपोर्टर