स्वाभिमान सेवा संस्था द्वारा धूमधाम से मनाई गई शिवजयंती

भिवंडी।  देशभर में आराध्य वीर छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती हर्षोल्लास से मनाई जा रही है। इसी क्रम में भिवंडी के पद्मानगर चौक स्थित शिवाजी महाराज की प्रतिमा के समक्ष स्वाभिमान सेवा संस्था, महामुनी मार्कंडेय वाचनालय समिति और स्व. वसंतराव डावखरे ज्येष्ठ नागरिक कट्टा के संयुक्त तत्वावधान में भव्य शिवजयंती उत्सव आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ज्येष्ठ माजी नगरसेवक संतोष शेट्टी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया और उनके अद्वितीय पराक्रम, शासन कौशल और आदर्श नेतृत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर स्वाभिमान सेवा संस्था, वाचनालय समिति और स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों ने बड़ी संख्या में सहभाग लिया। उपस्थित नागरिकों ने शिवाजी महाराज के आदर्शों को अपनाने और समाज में एकता, न्याय और कर्तव्यपरायणता को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। शिवजयंती केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि शिवाजी महाराज के विचारों और उनके सुव्यवस्थित प्रशासन के प्रति जागरूकता का प्रतीक भी है पूर्व नगरसेवक संतोष शेट्टी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम युवाओं को इतिहास से प्रेरणा लेने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट