हॉट एयर बैलून शुरू


रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम के चेनारी स्थित "बादलगढ़ इको टूरिज्म क्षेत्र" में हॉट एयर बैलून का परिचालन पर्यटकों के लिए शुक्रवार को शुरू हो चुका है । मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले प्रगति यात्रा के दौरान ही इसका उद्घाटन किया था ।


आपको बताते चलें कि समय प्रातः 6:00 से 8:00 बजे तक एवं संध्या में 5:00 बजे से इसका परिचालन किया जाएगा। हॉट एयर बैलून में प्रति व्यक्ति 500 रुपए का शुल्क निर्धारित है।

हॉट एयर बैलून का परिचाल मौसम की स्थिति देखते हुए ही किया जाएगा। 

 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए ही हॉट एयर बैलून का परिचालन किया जाएगा।


कैसे पहुंचे यहां ?


सबसे पहले आप करमचट डैम के पास पहुंचिए , यहां से लगभग 1- 1.5 किलोमीटर आगे बढ़ेंगे तो वन विभाग का गेस्ट हाउस मिलेगा । यहां से काफी नजदीक है हॉट एयर बैलून का लोकेशन ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट