स्नेहा के न्याय के लिए निकली लंबी मोटरसाइकिल रैली


रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम कि स्नेहा के लिए 40 किलोमीटर लंबी रैली निकली जिसमें CBI जांच की मांग की गई।शव से चेन,नथुनी गायब ! पुलिस ने 3 कर्मचारियों पर दर्ज किया मामला !रविवार को जन अधिकार पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष विशाल कुशवाहा के नेतृत्व में विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं ने रोहतास जिला के गोडारी, नासरीगंज और राजपुर प्रखंड होते हुए 40 किलोमीटर की बाइक रैली निकाली। राजपुर चौक पर प्रदर्शनकारियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।वाराणसी में मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रही सासाराम के तकिया मोहल्ला की एक छात्रा स्नेहा सिंह के शव से गहने गायब होने का मामला सामने आया है। पोस्टमॉर्टम हाउस में मौजूद कर्मचारियों पर आरोप है कि उन्होंने छात्रा के गले की सोने की चेन, कान के टॉप्स और नाक की नथुनी हटा ली और बाद में पुलिस को नकली गहने सौंप दिए। इस मामले में पुलिस ने तीन कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।1 फरवरी को स्नेहा का शव जवाहर नगर एक्सटेंशन इलाके के एक हॉस्टल में फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही स्नेहा के माता-पिता वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने हॉस्टल संचालक पर गंभीर आरोप लगाए।प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया, लेकिन परिजनों और समाजसेवी संगठनों के विरोध के बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।2 फरवरी को जब परिजन स्नेहा का अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे, तब उन्होंने देखा कि वह अपने रोजमर्रा के गहने—सोने की चेन, कान के टॉप्स और नाक की नथुनी—नहीं पहने थी। इस पर संदेह होने पर पिता सुनील सिंह ने वाराणसी पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।भेलूपुर थाना प्रभारी विजय नारायण मिश्रा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम हाउस के तीन कर्मचारियों शम्स परवेज, सुरेश लाल और राजेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और जल्द ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।स्नेहा के माता-पिता का कहना है कि उनकी बेटी पढ़ाई में बहुत होनहार थी और डॉक्टर बनने का सपना देख रही थी। उन्होंने कहा, "हमारी बेटी अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन हमें न्याय चाहिए। हम चाहते हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।"

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट