जिला पदाधिकारी ने खड़सरा पंचायत सरकार भवन का किया निरीक्षण


कैमूर:।। जिला पदाधिकारी  सावन कुमार द्वारा दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत पंचायत सरकार भवन खड्सरा का निरीक्षण किया गया।
 निरीक्षण के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी तथा अन्य कर्मी मौजूद थे।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक पंचायत में पंचायत सरकार भवन की स्थापना करना सरकार के प्राथमिकताओं में शामिल है। सरकार का लक्ष्य है कि आम जनमानस को सभी सुविधाएं पंचायत सरकार भवन में मिले। इसके लिए आवश्यक है कि पंचायत सरकार भवन की जल्द से जल्द स्थापना किया जाए तथा सभी आवश्यक सुविधाएं पंचायत सरकार भवन में चालू हो। उन्होंने बताया कि पंचायत सरकार भवन में भी प्रतिनियुक्त कर्मियों के लिए भी बायोमैट्रिक अटेंडेंस की व्यवस्था की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट