जदयू का जिला स्तरीय बैठक संपन्न


रोहतास । जिला मुख्यालय सासाराम स्थित जनता दल यूनाइटेड के जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा ने जिला कमेटी के पदाधिकारीयों के साथ एक बैठक की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में रोहतास जिला प्रभारी अशोक प्रजापति सम्मिलित हुए।बैठक का मुख्य उद्देश्य विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी को संगठन के सबसे पहले स्तर यानी बुध स्तर पर मजबूत और सक्रिय करना था।

इस क्रम में जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर सामाजिक समीकरण को ध्यान में रखते हुए एक 10 सदस्यों की कमेटी बनाई जाएगी। इस कमेटी के गठन में पार्टी के हर सदस्य चाहे वह जिला कमेटी के सदस्य हो, चाहे वह प्रदेश कमेटी के सदस्य हो, चाहे वह प्रकोष्ठों के पदाधिकारी या सदस्य हो अपना सहयोग देंगे और हरसंभव योगदान करेंगे। अगर हम सभी को बिहार का विकास चाहिए, बिहार को एक मजबूत नेतृत्व देना है और पुनःप्रदेश की बागडोर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के हाथों में सौपना है तो हम सभी को मिलकर एक मजबूत और सशक्त बूथ कमेटी बनाना होगा। बूथ स्तर के कार्यकर्ता पार्टी की नीव है अगर नीव मजबूत होगी तो पार्टी जिला स्तर, प्रदेश स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत होगी।इसलिए हम सब को मिलकर पार्टी भावना से काम करते हुए रोहतास जिले के प्रत्येक बूथ पर एक मजबूत सशक्त और सुदृढ़ बूथ कमिटी का गठन करना है।

बैठक में अमरेश चौधरी धनजी चौधरी अलख निरंजन सन्तोष शुक्ला वीरेन्द्र कुशवाहा संजय सिंह सभा चंद्र चौधरी राजेंद्र प्रसाद राजेश सोनकर नीलम पटेल गुड्डू पटेल प्रमोद पटेल मीनू सिंह भूपेंद्र खरवार परसुराम सिंह सूरज पासी नईमुद्दीन इदरसी रूना देवी विजय चौधरी अजय महतो डॉ प्रमोद कुमार धीरज मिश्रा अरुण राम विपिन बिहारी सिंह सुरेश चौधरी सहित कई अन्य उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट