वाहन चेकिंग में चोरी के चार मोटरसाइकिल एवं एक बुलेट बरामद


रोहतास। जिले के सासाराम नगर थाना अंतर्गत वाहन चेकिंग अभियान के दौरान सुनील बिंद उर्फ सुंदर शेट्टी उम्र 20 वर्ष सo अथकंबवा थाना सासाराम नगर एवं मोहम्मद आरजू हुसैन उम्र 18 वर्ष पिता मोहम्मद असलम सo अथकंबवा थाना सासाराम नगर की निशानी पर निशान देही पर कुल पांच मोटरसाइकिल जिसमें एक होंडा सीडी 100 एवं 4 एवं 4 हीरो स्प्लेंडर प्लस स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के साथ कांड में संयुक्त अन्य अभियुक्त मोहम्मद आमिर उम्र 21 वर्ष पिता मोहम्मद अलाउद्दीन शकीन जानी बाजार थाना सासाराम नगर नीतीश कुमार उम्र 18 वर्ष पेo दिनेश दुबे स नायका गांव थाना दरी गांव अर्जुन कुमार उम्र 24 वर्ष पिता किशन कॉल सा कोटा ताराचंडी थाना दरी गांव तथा वाहन चेकिंग के क्रम में बोलिया मोड़ के पास से चोरी का बुलेट मोटरसाइकिल के साथ नदीम आलम उम्र 18 वर्ष पिता रफीक आलम सo मुगलपुरा थाना सासाराम नगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट