एसपी ने नए एसडीओ कार्यालय का किया उद्घाटन


रोहतास। जिला के पुलिस कप्तान रौशन कुमार ने बिक्रमगंज अनुमंडल के धावां पुल के समीप नए अनुमंडल भवन परिसर में पहुंचे, जहां पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय के साथ अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों के थानाध्यक्ष उनके स्वागत में खड़े रहे। सर्वप्रथम अनुमंडल परिसर में रोहतास पुलिस कप्तान रौशन कुमार के द्वारा जल जीवन हरियाली को लेकर वृक्षारोपण भी किया गया। उसके उपरांत नए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय का उद्घाटन रोहतास पुलिस कप्तान ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात एसपी ने नए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय का जायजा लिया। मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी पंकज कुमार, ज्योति कुमारी,श्वेता कुमारी, बिक्रमगंज पुलिस इंस्पेक्टर शेर सिंह यादव,नासरीगंज पुलिस इंस्पेक्टर कुणाल कृष्णा,बिक्रमगंज थानाध्यक्ष ललन कुमार, संझौली थानाध्यक्ष मुकेश कुमार,दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार,भानस थानाध्यक्ष गुड़िया कुमारी,सेमरा ओपीध्यक्ष विकास कुमार सिंह, काराकाट थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी, नासरीगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार,कछवां थानाध्यक्ष मितेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता चुन्नू सिंह सहित अन्य पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट