
डीएम ने 19 प्रखंडों के चपाकल मरम्मती दल को हरी झंडी दिखाई
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Mar 06, 2025
- 137 views
रोहतास ।गर्मी को देखते हुए रोहतास जिले में चापाकल मरम्मती दल को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट सासाराम से रवाना किया गया।
रोहतास जिलाधिकारी उदिता सिंह, एडीएम सुबोध कुमार तथा डीडीसी विजय कुमार पाण्डेय आदि ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर चापाकल मरम्मती दल को रवाना किया।
डीएम उदिता सिंह ने बताया कि जिले में गर्मी के दिनों में पेयजल की परेशानी नहीं हो इसी के मध्य नजर रोहतास जिले के 19 प्रखंड के 229 पंचायत में खराब पड़े चापाकलों को मरमत के लिए मरम्मती दल को आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस दौरान पीएचडी विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।
बताया गया कि खराब पड़े चापाकलों को पहले मरम्मत किया जाएगा की ताकि आम जनों को पेयजल की समस्या उत्पन्न नहीं हो सके। जिला पदाधिकारी रोहतास उदिता सिंह के द्वारा रोहतास जिले के 19 प्रखंडों के 229 पंचायतों में ग्रीष्मकाल प्रारंभ होने के पूर्व भीषण गर्मी के साथ लू से आम जनता को बचाव के लिए लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, सासाराम के द्वारा पेय जलापूर्ति को सुचारू रूप से बहाल रखने हेतु गठित चलंत चापाकल मरम्मति दल को समाहरणालय सासाराम, रोहतास के कैम्पस से हरी झंडी दिखा कर विभिन्न प्रखंडों के लिए रवाना किया। मरम्मति दल द्वारा सभी प्रखंडों में चापाकलों का मरम्मति कार्य आरंभ कर दिया गया है। लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, सासाराम अन्तर्गत चापाकल मरम्मति हेतु प्राप्त शिकायतों को त्वरित निष्पादन हेतु नियंत्रण कक्ष का गठन किया है। नियंत्रण कक्ष का मोबाइल नंबर 8544428995 एवं समाहरणालय स्थित जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 06184-226072 है।
रिपोर्टर