
छापीहेड़ा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बाइक चोरी के 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Mar 08, 2025
- 500 views
राजगढ़ । राजगढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य मिश्रा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक शर्मा एवं एसडीओपी राजगढ़ श्री अरविंद सिंह राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छापीहेड़ा सुनील केवट के नेतृत्व मे गठित टीम के द्वारा चोरी कर फरार हुए आरोपियों को किया गिरफ्तार।
घटना विवरण-
दिनाँक 06 /03/2025 को फरियादी राहुल रजक निवासी छापीहेड़ा द्वारा सूचना दी कि रात में उनके घर के अंदर रखी बाइक कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गए है जिस पर अपराध क्र. - 40/2025 धारा - 331(4), 305 बीएनएस.का कायम किया गया , दिनाँक 06/03/2025 को पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज देखे गए जिसका सूक्ष्मता से अवलोकन करने पर संदिग्धों की पहचान की गई जिसके बाद आरोपियों की तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा जगह जगह पर अलग अलग टीम बनाकर कर सर्चिंग शुरू की। कुछ ही घंटों में टीम को आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली जिसके बाद आरोपियों द्वारा चोरी की हुई बाइक MP39ML5628 पल्सर मोटर साइकिल 150cc कीमती 56000 रुपए को टीम द्वारा बरामद किया गया।
आरोपी:-
( 1) दीपक पिता ब्रिज तंवर उम्र 19 वर्ष निवासी निपानिया तुला थाना लीमाचौहन
(2) राहुल पिता घीसालाल नागर उम्र 19 वर्ष निवासी छापीहेड़ा
आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
पुलिस टीम का योगदान
इस कार्यवाही थाना प्रभारी सुनील केवट ,उपनिरीक्षक jph तिर्की , उपनिरीक्षक काशीराम मीना, सहायक उपनिरीक्षक भेरूलाल दांगी,प्रधान आरक्षक भूरा सिंह ,प्रधान आरक्षक चंद्रमोहन बघेल,आरक्षक कमल मेहर, विवेक पाटिल,साहब सिंह,देवेंद्र मंडलोई आरक्षक चालक भारत यादव महिला आरक्षक चारु शर्मा,सैनिक अरुण सिंह सैनिक दिलीप तंवर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। राजगढ़ पुलिस पुनः यह आश्वस्त करती है कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।
रिपोर्टर