
भगवानपुर पुलिस ने एक शराबी और एक वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Mar 10, 2025
- 74 views
संवाददाता सिंगासन सिंह यादव
भभुआं (कैमूर)-- अनुमंडल के भगवानपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक शराबी और एक वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल । थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गश्तीदल ने कार्रवाई करते हुए एक वारंटी, ब्रह्म सिंह पिता रामलाल सिंह, निवासी ग्राम किन्नरचोला और एक शराबी, उपेंद्र राम पिता स्व. मोतीलाल राम, निवासी ग्राम किन्नरचोला, थाना भगवानपुर, जिला कैमूर को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, भगवानपुर पुलिस क्षेत्र में मध्य निषेध कानून के तहत लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इस अभियान के अंतर्गत पुलिस ने शराब पीने और अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। भगवानपुर पुलिस द्वारा की जा रही यह कार्रवाई क्षेत्र में शराब तस्करी और शराब पीने की आदतों पर रोक लगाने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि पुलिस की ओर से इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि भगवानपुर क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार और शराब पीने की प्रवृत्तियों पर काबू पाया जा सके।
रिपोर्टर