सहायक प्राध्यापक डॉ आमोद प्रकाश चतुर्वेदी बने ग्राम भारती महाविद्यालय के कुलानुशासक

:- प्राचार्य प्रो. विनोद कुमार सिंह ने बुके देकर किया सम्मानित

रामगढ़।।  ग्राम भारती महाविद्यालय में विगत 28 फरवरी 2025 के बाद से कुलानुशासक का पोस्ट पूर्व कुलानुशासक के सेवानिवृत्त होने के बाद से खाली होने के उपरान्त विश्वविद्यालय अधिसूचना के बाद  डॉ आमोद प्रकाश चतुर्वेदी, विभागाध्यक्ष हिन्दी विभाग को कुलानुशासक नियुक्त किया गया। डॉ चतुर्वेदी ने कुलानुशासक के पद पर योगदान दिया । डॉ चतुर्वेदी को प्रधानाचार्य प्रो विनोद कुमार सिंह ने बुके देकर सम्मानित किया, डॉ चतुर्वेदी के योगदान से महाविद्यालय में खुशी सबके चेहरे पर नजर आई  और महाविद्यालय परिवार में खुशी का लहर था इस मौके पर महाविद्यालय की बर्सर डॉ मधुलता शुक्ला, डॉ राधे श्याम सिंह, डॉ अजय कुमार चौधरी, डॉ अमरेंद्र आर्या, डॉ रंजीत सिंह, डॉ जय शंकर सिंह, डॉ अविनाश सिंह, डॉ महेश सिंह, प्रधान सहायक श्री भोला सिंह, लेखापाल  छोटे लाल त्रिपाठी, लाइब्रेरियन आशुतोष राज सिंह, शिक्षकेत्तर संग के अध्यक्ष  धनंजय सिंह सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट