रोड सेफ्टी अभियान का आगाज


रोहतास । आरक्षी अधीक्षक रौशन कुमार के निर्देश पर रोड सेफ्टी को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की गई है, जिसके तहत इन नियमों का पालन करने वाले नागरिकों को सम्मानित कर दूसरों को भी प्रेरित किया जाएगा। SP रौशन कुमार ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को हेलमेट पहनने की आदत डालना उनका संकल्प है। रोड सेफ्टी के नियमों का पालन करने से न केवल स्वयं की सुरक्षा होती है, बल्कि परिवार और समाज का भी भला होता है। एक लापरवाह व्यक्ति अपनी ही नहीं, बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डालता है।


1 महीना चलेगा "रोड सेफ्टी चैंपियंस" अभियान!


SP रौशन कुमार ने बताया कि इस तरह के अभियान समय-समय पर चलाए जाएंगे। फिलहाल, यह अभियान एक महीने तक चलेगा, जिसमें "रोड सेफ्टी चैंपियंस" को सम्मानित किया जाएगा। डेहरी सहित विभिन्न स्थानों पर प्रशस्ति पत्र भी दिए जा रहे हैं। साथ ही साथ रोहतास पुलिस के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर चैंपियन की तस्वीर और डिटेल्स प्रकाशित होंगे ,जोकि अपने आप में सम्मानजनक है ।

आज के रोड सेफ्टी चैंपियन का घोषणा किया गया है।रोड सेफ्टी चैंपियन अनीश कुमार , सुपुत्र श्री राम अयोध्या सिंह हैं । वह ताराचण्डी के पास स्थित धौडाढ़ के निवासी हैं ।


रोड सेफ्टी: सबकी जिम्मेदारी!


अक्सर यह धारणा होती है कि रोड एक्सीडेंट के लिए केवल प्रशासन जिम्मेदार होता है, लेकिन सच यह है कि रोड सेफ्टी एक सामूहिक जिम्मेदारी है। सबसे अधिक आम लोग ही दुर्घटनाओं से प्रभावित होते हैं और विडंबना यह है कि सबसे अधिक लापरवाही भी आम लोग ही बरतते हैं। इसलिए, जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।


रोड सेफ्टी नियमों का पालन भी देशभक्ति!


देशभक्ति केवल सेना में जाकर देश की सेवा करने तक सीमित नहीं है। हर नागरिक राष्ट्र की संपत्ति है और देश की अर्थव्यवस्था में उसका योगदान महत्वपूर्ण है। यदि आप रोड सेफ्टी नियमों का पालन करते हैं और दूसरों को भी जागरूक करते हैं, तो यह भी एक तरह की देशभक्ति है, क्योंकि इससे आप अनगिनत लोगों की जान बचा सकते हैं।


लापरवाही से सबसे अधिक मौतें होती हैं ।


हमारे देश में जितनी मौतें अपराध के कारण होती हैं, उससे कई गुना अधिक मौतें सड़क दुर्घटनाओं में होती हैं। इसके बावजूद लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते और लापरवाही बरतते हैं।अगर कोई व्यक्ति आपकी जान का दुश्मन हो, तो भी 100% बचाव संभव नहीं होता, लेकिन रोड सेफ्टी के नियमों का पालन करके दुर्घटनाओं से बचना पूरी तरह से आपके हाथ में है। यदि हम नियमों का पालन करें और दूसरों को भी जागरूक करें, तो निश्चित ही दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट