
होलिका दहन के लिए जिला तैयार
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Mar 13, 2025
- 30 views
रोहतास। जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में गुरुवार रात को होलिका दहन के लिए तैयार है। जिला मुख्यालय सासाराम में भी तैयारियां कर ली गई है।।रंग बिरंगे अबीर- गुलाल और पिचकारियों से सजे शहर के बाजारों में पर्व के खुशियों की सुगंध है ।
इस बार होली के दौरान रमज़ान भी है, इसलिए विशेष चौकसी रहेगी । जिसमें मिल जुल कर त्योहार मनाया जाए ,सब लोग एक दूसरे का सहयोग करें ।जिससे विधि व्यवस्था बरकरार रखना है ताकि अपना घर परिवार दूर छोड़कर ड्यूटी में लगे प्रशासनिक कर्मियों पर अनावश्यक बोझ नहीं आए और शहर का विकास प्रभावित नहीं हो ।
रिपोर्टर