
थाना प्रशासन द्वारा देशी व विदेशी शराब किया गया जप्त मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई जारी
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Mar 14, 2025
- 25 views
कैमूर-- जिला के कुदरा थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के विश्रामपुर गांव से देसी व विदेशी शराब को किया गया जप्त मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही जारी। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया कि थाना प्रशासन द्वारा बिहार सरकार के मद्य निषेध कानूनों को संकल्पित रूप से पालन करते हुए शराब एवं शराबियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है, थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के विश्रामपुर ग्राम में एक व्यक्ति द्वारा शराब की कारोबार करने की सूचना मिलने के उपरांत छापेमारी किया गया, जहां से 1.620 लीटर 8 पी एम 180 एम एल का 9 पीस एवं 1 लीटर महुआ देसी शराब बरामद किया गया। जिस विषय में कुदरा थाना कांड संख्या 113/ 25 दिनांक- 12.03. 2025 धारा 30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2022 के तहत प्राथमिक अभियुक्त विजय चौधरी, पिता- स्वर्गीय सुरेंद्र चौधरी ग्राम विश्रामपुर थाना कुदरा जिला कैमूर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है, अग्रिम कार्यवाई जारी है।
रिपोर्टर