
पति ने पत्नी एवं बेटी की हत्या पुत्र भी हत्या में शामिल
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Mar 16, 2025
- 275 views
रोहतास। आरक्षी अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया कि चुटिया थाना को प्राप्त आसूचना के आलोक में थानाक्षेत्र के ग्राम-पियरा कला पहाड़ी में स्थित बिजली पावर ग्रीड के बगल के बधार में स्थित सिंचाई हेतु मोटर केविन के पास से दो महिला का शव बरामद किया गया। दोनों शव की पहचान पार्वती देवी उम्र करीब 47 वर्ष पति रामनाथ राम एवं प्रतिमा कुमारी उम्र करीब 23 वर्ष पे० रामनाथ राम दोनों ग्राम पियरा कला पहाड़ी थाना-चुटिया जिला रोहतास के रूप में हुई।
मृतिका के साथ रह रहे उसके पति रामनाथ राम एवं बेटा छोटु कुमार ने घटनास्थल पर बताया कि मृतिका शनिवार सुबह 06:00 बजे घटनास्थल के बगल में स्थित घर से मोटर चलाने के लिए मोटर केविन के पास गई थी जहाँ दोनों को करेंट लगने से उसकी मृत्यु हो गई परंतु प्रथम दृष्ट्या दोनों शव का निरीक्षण से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि दोनों महिला की हत्या गला घोंट कर की गई है। मृतिका की पति एवं उसके बेटे के द्वारा घटनास्थल पर दिये गये ब्यान से उनकी भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही थी।इस घटना के सफल उमेदन हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी डिहरी-02 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें तकनिकी सहायता के लिए डी०आई०यू० टीम, रोहतास को भी शामिल किया गया। इस काण्ड में अग्रतर कार्यवाही करते हुए गठित विशेष टीम के द्वारा संदग्ध प्रत्तीत हो रहे रामनाथ राम एवं छोटु कुमार को अभिरक्षा में लेकर उनसे पूछताछ की गई तो उनके द्वारा घटना का खुलासा करते हुए बताया गया कि ये लोग मृतिका प्रतिमा कुमारी की शादी झारखण्ड में कहीं तय किये थे एवं वहीं शादी करना चाहते थे परंतु मृतिका प्रतिमा कुमारी वहाँ शादी नहीं करना चाहती थी जिसका समर्थन उसकी मॉ मृतिका पार्वती देवी भी कर रही थी। प्रतिमा कुमारी अपनी शादी अपने पसंद के लड़के से करना चाहती थी जो रामनाथ राम एवं उसका छोटा बेटा छोटु कुमार को पसंद नहीं था।मृतिका प्रतिमा कुमारी को शादी करने के लिए उसके पिता रामनाथ राम तथा भाई छोटु कुमार के द्वारा काफी समझाया-बुझाया जा रहा था परंतु उसके द्वारा तय किये गये जगह पर वह शादी नहीं करना चाहती थी। जिस कारण दोनों बाप-बेटे ने मिलकर प्रतिमा कुमारी की हत्या करने की योजना बनाई। शनिवार को सुबह करीब 05:00 बजे जब प्रतिमा कुमारी अपनी माँ पार्वती देवी के साथ अपने कमरे में सोयी हुई थी उसी समय मौका देखकर रामनाथ राम एवं छोटु कुमार ने प्रतिमा कुमारी के दुपट्टे से ही उसका गला घोंटकर हत्या कर दिया। आवाज सुनकर उसके बगल में सो रही उसकी माँ पार्वती देवी जाग गयी एवं अपनी बेटी को मृत देखकर चिल्लाने लगी तो पकड़े जाने के भय से उक्त दोनों बाप-बेटे ने मिलकर पार्वती देवी का भी उसके साड़ी के पल्लू से गला घोंट दिया जिससे उसकी भी वहीं पर मृत्यु हो गयी।इस काण्ड को दुर्घटना का रूप देने के लिए रामनाथ राम एवं छोटु कुमार के द्वारा दोनों शव को घर से थोडी दुर पर स्थित मोटर केविन के पास लाकर रख दिया गया एवं गाँव में लोगों को बताया कि दोनों की मृत्यु करेंट लगने के कारण हुई हैं।इस घटना का सफल उद्भेदन किया गया है तथा घटनास्थल एवं मृत्तिका के शव से कई महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलित की गई है इस काण्ड का त्त्वरित अनुसंधान करते हुए अंतिम प्रपत्र समर्पित कर इस काण्ड को स्पीडी ट्रायल से विचारण कराने का निर्देश दिया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम निम्न हैं।रामनाथ राम उम्र 51 वर्ष पे०-बिगन राम सा०-पियरा कला पहाड़ी थाना चुटिया जिला-रोहतास। छोटु कुमार उम्र 18 वर्ष पे०- रामनाथ राम सा०-पियरा कला पहाड़ी थाना-चुटिया जिला-रोहतास।
प्रतिमा कुमारी की गला घोंट कर हत्या करने में प्रयोग किये गये उसका दुपट्टा।पार्वती देवी की गला घोंट कर हत्या करने में प्रयोग किये गये उसका साड़ी।घटना के समय रामनाथ राम के द्वारा पहने खुन लगा हुआ टी-शर्ट। मृतिका का 02 (दो) मोबाइल फोन। अभियुक्त का 02 (दो) मोबाइल फोन। टीम में शामिल पुलिसकर्मियों का नाम निम्न हैं। जिसमें वंदना कुमारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, डिहरी2,पु०नि० राहुल कुमार, प्रभारी, डी०आई०यू० रोहतास। एन/एस सुशांत कुमार मंडल, डीआईयू शाखा रोहतास।पु०अ०नि० बिट्टू लाल रंजन, थानाध्यक्ष, नौहट्टा थाना। पु०अ०नि० अजय कुमार, डी०आई०यू० शाखा रोहतास। डी०आई०यू० एवं थाना में प्रतिनियुक्त सशस्त्र बल ।* इस काण्ड को दुर्घटना का रूप देने के लिए रामनाथ राम एवं छोटु कुमार के द्वारा दोनों शव को घर से थोडी दुर पर स्थित मोटर केविन के पास लाकर रख दिया गया एवं गाँव में लोगों को बताया कि दोनों की मृत्यु करेंट लगने के कारण हुई हैं।इस घटना का सफल उद्भेदन किया गया है तथा घटनास्थल एवं मृत्तिका के शव से कई महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलित की गई है इस काण्ड का त्त्वरित अनुसंधान करते हुए अंतिम प्रपत्र समर्पित कर इस काण्ड को स्पीडी ट्रायल से विचारण कराने का निर्देश दिया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम निम्न हैं। जिसमें रामनाथ राम उम्र 51 वर्ष पे०-बिगन राम सा०-पियरा कला पहाड़ी थाना चुटिया जिला-रोहतास। छोटु कुमार उम्र 18 वर्ष पे०- रामनाथ राम सा०-पियरा कला पहाड़ी थाना-चुटिया जिला-रोहतास। जिसमें निम्न समान बरामद किया गया है। प्रतिमा कुमारी की गला घोंट कर हत्या करने में प्रयोग किये गये उसका दुपट्टा। पार्वती देवी की गला घोंट कर हत्या करने में प्रयोग किये गये उसका साड़ी।घटना के समय रामनाथ राम के द्वारा पहने खुन लगा हुआ टी-शर्ट।मृतिका का 02 (दो) मोबाइल फोन। अभियुक्त का 02 (दो) मोबाइल फोन,टीम में शामिल पुलिसकर्मियों का नाम वंदना कुमारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, डिहरी-02, पु०नि० राहुल कुमार, प्रभारी, डी०आई०यू० रोहतास। एन/एस सुशांत कुमार मंडल, डीआईयू शाखा रोहतास।पु०अ०नि० बिट्टू लाल रंजन, थानाध्यक्ष, नौहट्टा थाना।पु०अ०नि० अजय कुमार, डी०आई०यू० शाखा रोहतास। डी०आई०यू० एवं थाना में प्रतिनियुक्त सशस्त्र बल ।
रिपोर्टर