कुआं मे गिरने से पांच वर्षीय बच्ची की हुई मौत

संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)-- स्थानीय थाना अंतर्गत खामीदौरा गाॅव में एक पांच वर्षीय बच्ची की कुएं में गिरने से डुबकर मौत हो गयी। मृतक बच्ची दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत खमिदौरा गांव निवासी उमेश राम की पांच वर्षीय पुत्री रीमा कुमारी बताई जाती है। जो खेलने के दौरान गांव के कुए में गिर गयी। देर शाम तक बच्ची का पता नही चला तो घर के लोगो ने खोजना शुरू किया‌ इसी क्रम में किसी नजर कुए में पड़ी तो उसमें से उसे बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर अंत परीक्षण के बाद कागजी कार्रवाई करते हुए अंतिम  संस्कार के लिए शव  परिजनों को सौंप दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट