
विभिन्न मामलों में प्रशासन ने कुल आठ लोगों को किया गिरफ्तार, देसी कट्टा मोटरसाइकिल सहित जिंदा कारतूस बरामद
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Mar 17, 2025
- 23 views
कैमूर-- जिला के कुदरा थाना प्रशासन द्वारा विभिन्न मामलों में कुल आठ लोगों को किया गया गिरफ्तार। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया कि प्रशासन द्वारा गश्ति के क्रम में देखा गया कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से जीटी रोड से होते हुए तेजी से पछाहगंज की तरफ भाग रहा है, संदेह बस गाड़ी का पीछा करते हुए पछाहगंज के पास रोक जांच किया गया जिस दौरान व्यक्ति के पास से एक अवैध देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस व मोबाइल बरामद हुआ जिस जुर्म मोटरसाइकिल सहित व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति लालू साह उर्फ सूर्य देव साह उम्र लगभग 30 वर्ष पिता शिव मूरत साह कुदरा थाना क्षेत्र के डेरवां गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। जिसके विरुद्ध कुदरा कांड संख्या 120/ 25 धारा- 25 (1बी ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।
मारपीट के मामले में दो गिरफ्तार
कुदरा थाना कांड संख्या 118/25 धारा- 126(2)/ 115(2)/ 117(2)/ 109(1)/ 74/ 352/ 351/ (2) (3) (5) बी एन एस नामजद प्राथमिक कि अभियुक्त बाबूलाल राम उम्र करीब 22 वर्ष पिता भीमसेन राम भीमसेन राम उम्र करीब 58 वर्ष पिता स्वर्गीय शिव दहिन राम थाना क्षेत्र के भैरवा गांव निवासीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
शराब पीने के जुर्म में 5 गिरफ्तार
वही शराब सेवन के आरोप में पांच व्यक्ति क्रमशः बबलू पासी पिता रमाकांत पासी ग्राम देवराढ़, मंटु राम पिता राम अवध राम चकिया मोहल्ला कुदरा, निकिराम पिता रामनाथ राम लालपुर नगर पंचायत कुदरा सभी थाना कुदरा, गौतम कुमार पिता रणजीत चौधरी ग्राम तमाड़ थाना सोनहन जिला कैमूर के निवासी बताए जा रहे हैं।
रिपोर्टर